चंडीमंदिर से थापली रोड स्थित 22 गेस्ट हाउसिस एवं होटलों को किया गया सील

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

– जिला नगर योजनाकार की टीम ने पैरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र पंचकूला में की बड़ी कार्यवाही
पंचकूला, अखंड लोक, देव शर्मा
उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा पैरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र पंचकूला में बड़ी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में चंडीमंदिर से थापली रोड एवं उसके आसपास चल रहे 22 गेस्ट हाउसिस व होटलों को सील किया गया। उक्त कार्यवाही में सहायक नगर योजनाकार अशोक कुमार, क्षेत्रान्वेषक मोहित शर्मा, एवं ड्यूटी मजिस्ट्रेट ऋषि अरोडा, उपमंडल अभियंता एचएसआईआईडीसी पंचकूला एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में यह कार्यवाही संपन्न हुई।
जिला नगर योजनाकार ने बताया कि उक्त कार्यवाही करने से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चुककर्ताओं द्वारा इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिसके बाद विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी निर्माण करने या कॉलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजन विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या कॉलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा। अतः आम जनता से अनुरोध किया कि विभाग से सीएलयू लाईसेंस की अनुमति लिए बिना कोई भी निर्माण ना करें।

Akhand Lok
Author: Akhand Lok

Leave a Comment

और पढ़ें