दविंदर सैनी चुने गए डेराबस्सी लैंड मार्टगेज बैंक के चेयरमैन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एमएलए रंधावा की रहनुमाई में बैंक चुनाव में पहली बार ‘आप’ का कब्जा

डेराबस्सी / अखंड लोक (देव शर्मा)
दि प्राइमरी खेतीबाड़ी बैंक के नए चेयरमैन दविंदर सैनी की ताजपोशी करते हुए एमएलए कुलजीत रंधावा।
डेराबस्सी के दि प्राइमरी खेतीबाड़ी विकास बैंक(लैंड मॉर्टगेज बैंक) के इतिहास में पहली बार चेयरमैन पोस्ट पर आम आदमी पार्टी के चेयरमैन काबिज हो गए। हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा की रहनुमाई में डेराबस्सी के दविंदर सिंह सैनी को सर्वसम्मति से चेयरमैन बनाया गया। रंधावा ने उनके ताजपोशी समारोह में हिस्सा लेकर उन्हें कुर्सी पर विराजमान किया। इस मौके चेयरमैन समेत सभी नौ डायरेक्टर्स मौजूद थे।
कुलजीत रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री कोष से हलके के गांवों के विकास के लिए इस बार रिकॉर्ड राशि मंजूर हुई है। यह पैसा भी 31 मार्च से पहले प्राथमिकता के हिसाब से गांवों में बांटा जाएगा जिसके लिए सूचियां तैयार की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि खेतीबाड़ी बैंक के पदों पर पढ़े लिखे उर्जावान नवयुवकों के हवाले कर आम पार्टी ने युवाओं को आगे लाने की अपनी नीति को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों को कर्ज देते समय पूरी पारदर्शिता बरती जाए और रिपेमेंट क्षमता के मुताबिक बिना फाइल चार्जेज और एजेंट सेवाओं के जरुरतमंद किसानों को कर्ज फौरी तौर पर जारी किए जाएं।
यहां बता दें कि डेराबस्सी प्राइमरी सहकारी खेतीबाड़ी विकास बैंक लिमिटेड के सभी नौ डायरेक्टर्स का चुनाव भी बीती 4 सितंबर को सर्वसम्मति से संपन्न हुआ था। इनमें दविंदर सिंह पुत्र पवन कुमार को जोन नंबर एक सेख् जोन दो से जसविंदर सिंह पुत्र जगदीप सिंह, जोन तीन से भानु प्रताप सिंह पुत्र यशपाल सिंह, जोन चार से जोरावर सिंह पुत्र जरनैल सिंह, जोन पांच से केसर सिंह पुत्र जागीर सिंह, जोन 6 से गुरदित सिंह पुत्र निर्मैल सिंह, एससी रिजवर् जोन सात से सुरेश कुमार पुत्र हरबंस सिंह और महिला आरक्षित दोनों जोन मानसी पवार पत्नी सोहनलाल के अलावा जोन 9 से रूपिंदर कौर पत्नी बलबीर सिंह डायरेक्टर चुने गए हैं।

Akhand Lok
Author: Akhand Lok

Leave a Comment

और पढ़ें