लालरू, अखंड लोक ब्यूरो
सीबीएसई क्लस्टर 17 गेम्स 2025 में होली एंजल्स स्मार्ट स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 1 स्वर्ण और 2 कांस्य पदक अपने नाम किए। अंडर-19 लड़कियों की खो-खो टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए स्वर्ण पदक जीता। वहीं, अंडर-17 लड़कों की खो-खो टीम और अंडर-17 कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक हासिल किए।
स्कूल की अंडर-19 लड़की खिलाड़ियों में से महक मेहता को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया अंडर-19 लड़कियों की खो-खो टीम और स्कूल की शूटिंग टीम अब सीबीएसई नेशनल गेम्स में हिस्सा लेंगी।
स्कूल प्रबंधन की ओर से रूप सिंह राणा, अमन राणा, प्रिंसिपल मनु शर्मा और कोच परमिंदर कौर ने विजेताओं व उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी।
