हाथरस के पीड़ित परिवार से फिर मिले राहुल गांधी, बोले- भाजपा ने जो वादे किए, वह पूरा नहीं हुआ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Rahul Gandhi met Hathras victims family again said BJP has not fulfilled the promises it made- India TV Hindi

Image Source : X/RAHUL GANDHI
हाथरस के पीड़ित परिवार से फिर मिले राहुल गांधी

कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी आज एक बार फिर हाथरस पहुंचे। बता दें कि यहां हाथरस के पीड़ित परिवार से राहुल गांधी ने फिर से मुलाकात की। इसे लेकर राहुल गांधी ने एक्स पर बयान दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा, “आज हाथरस जाकर 4 साल पहले हुई शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ित परिवार से मिला। मुलाक़ात के दौरान उन्होंने जो बातें बताई उसने मुझे झकझोर कर रख दिया। पूरा परिवार आज भी डर के साए में जी रहा है। उनके साथ क्रिमिनल्स के जैसा व्यवहार किया जा रहा है। वे स्वतंत्र रूप से कहीं आ-जा नहीं सकते हैं – उन्हें हर समय बंदूक और कैमरों की निगरानी में रखा जाता है।”

राहुल गांधी पहुंचे हाथरस

राहुल गांधी ने एक्स पर आगे लिखा, ‘भाजपा सरकार ने उनसे जो वादे किए थे, वे आज तक पूरे नहीं हुए हैं। न तो सरकारी नौकरी दी गई है और न ही उन्हें किसी दूसरी जगह घर देकर शिफ्ट करने का वादा पूरा किया गया है। पीड़ित परिवार को न्याय देने के बजाय, सरकार उन पर तरह-तरह से अत्याचार कर रही है। दूसरी तरफ़ आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। इस परिवार की हताशा और निराशा भाजपा द्वारा दलितों के ऊपर किए जा रहे अत्याचार की सच्चाई को दिखाते हैं। लेकिन हम इस परिवार को यूं ही इनके हाल पर रहने को मजबूर नहीं होने देंगे। इन्हें न्याय दिलाने के लिए हम पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे।’

राज्यसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

बता दें कि राज्यसभा और लोकसभा में इन दिनों खूब बहस देखने को मिल रही है। इस दौरान विपक्षी दलों द्वारा राज्यसभा के अध्यक्ष व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। विपक्ष का आरोप है कि जगदीप धनखड़ पक्षपात करते हैं और अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हैं। बता दें कि इसे लेकर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 10 प्वाइंट्स शेयर किए हैं और उन्होंने बताया है कि कैसे राज्यसभा के अध्यक्ष द्वारा शक्तियों का दुरुपयोग किया जा रहा है और पक्षपात किया जा रहा है।

Latest India News

Source link

Akhand Lok
Author: Akhand Lok

Leave a Comment

और पढ़ें