–
*शिकायतकर्ता व उसकी पत्नी एसडीएम दफ्तर के बाहर की तस्वीर*
डेराबस्सी एसडीएम ने सख्त रूख अपनाते हुए तहसीलदार रमनदीप एवं उनकी टीम एवं शिकायतकर्ता को किया तलब
जीरकपुर, अखंड लोक, मुक्ति शर्मा
जीरकपुर तहसील में एक बडा मामला सामने आया है। डेराबस्सी कोर्ट द्वारा रॉयल अपार्टमेंट पर स्टे के बावजूद रजिस्ट्री होने का मामला गरमाया हुआ है।
तहसीलदार रमनदीप और उनकी टीम को डेराबस्सी एसडीएम ने तलब किया है। डेराबस्सी कोर्ट के स्टे के आदेश की अनदेखी पर एसडीएम ने सख्त रूख अपनाया है। 12 साल पहले बिके फलैटों की जमीन की रजिस्ट्री के भ्रष्टाचार के आरोपों से हडकंप मच गया है। इसे प्रशासनिक लापरवाही कहा जाएं या जानबूझकर की गई गलती माना जाएं। इसका खुलासा बाद में होगा। जीरकपुर तहसील में भ्रष्टाचार का बडा मामला सामने आया है। तहसीलदार रमनदीप द्वारा रॉयल अपार्टमेंट पीरमुछल्ला की विवादित रजिस्ट्री के मामले ने तूल पकड लिया है।
दरअसल रजिस्ट्री स्टे के बावजूद की गई। इस पर शिकायतकर्ता ने कडा विरोध जताया है। तुरंत ही डेराबस्सी एसडीएम कार्यालय में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। 13 सितंबर 2022 को डेराबस्सी कोर्ट ने रॉयल अपार्टमेंट की जमीन पर स्टे का आदेश दिया था। इसके बावजूद हाल में पूरी रजिस्ट्री कर दी गई। जिन फलैटों को 12 साल पहले बेचा जा चुका था उनकी जमीन को अब बेचा गया। एसडीएम ने सख्त रूख अपनाते हुए इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया है।
वहीं एसडीएम ने तहसीलदार रमनदीप और उनकी पूरी टीम एवं शिकायतकर्ता को सुबह 11 बजे तलब किया है। इस बैठक में मामले की गहनता से जांच की गयी और आगे की कार्रवाई जारी है।
तहसीलदार रमनदीप ने जब जीरकपुर तहसीलदार का पदभार संभाला था तब रजिस्ट्री लिखने वाले दस्तावेज सेंटर से जुडे कर्मचारियों को निर्देश दिये थे कि उनके द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। लेकिन ये सभी बाते हवाई बनकर ही रह गई ।
आज के हालात की बात करे तो तहसीलों में फैल रहे भ्रष्टाचार की चर्चा जोरों पर चल रही है। भ्रष्टाचार के आरोप लगते नजर आ रहे है। इससे तो यही लगता है कि जीरकपुर तहसील की स्थिति अब रामभरोसे ही है। अगर ये मामला प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहा है। क्या ये जानबूझ कर किया गया भ्रष्टाचार है या फिर किसी की अनदेखी का परिणाम है। क्या तहसील में काम कर रहे कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा रहे है। दूसरी तरफ नायब तहसीलदार रमनदीप का पक्ष जानने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
