विश्वास फाउंडेशन ने आयुर्वेदिक जों के सत्तू द्वारा भयंकर गर्मी को कुचलने के लिए विश्व में उठाया पहला कदम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जीरकपुर / अखंड लोक
उत्तर भारत में पड़ रही गर्मी से लोग बेहाल है। ऐसे में विश्वास फाउंडेशन ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से गर्मी से जूझ रहे हजारों राहगीरों व लोगों को राहत देने के लिए सिंघपुरा चौक पर पुल के नीचे जों के सत्तू की छबील लगाई। छबील सुबह 11 बजे शुरू होकर दोपहर बाद 3:00 बजे तक चली।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि बढ़ती गर्मी और प्रकृति असंतुलन के चलते हालात चिंताजनक हो गए है। इन हालातों में रंग- केमिकलों से बने शरबतों द्वारा शारीरिक गर्मी को दूर करना अत्यंत कठिन है, इसी विचार को लेते हुए साध्वी जी ने आयुर्वेदिक ऋषियों द्वारा बताए गए अत्यंत गुणकारी जों के सत्तू को जनता के लिए सर्वसाधारण में वितरित करवाया। चिलचिलाती गर्मी से राहत देने के लिए रोडवेस की बसों में सफर कर रहे यात्रियों को भी बसों में बढ़ चढ़ कर अनुयायियों ने छबील पिलाई।
जौ के सत्तू में भरपूर मात्रा में फाइबर, बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन, आयरन, मैग्नीशियम और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व होते हैं। यह पाचन को बेहतर बनाने, ब्लड शुगर को नियंत्रित करने, यूरिक एसिड को कम करने और शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है व किडनी संबंधित रोग, पित्त विकार, लू लगना, गर्मी के कारण होने वाले सभी रोग, समस्त प्रकार के खून संबंधित विकारों को जों का सत्तू आयुर्वेद के अनुसार हर लेता है। इस पुण्य सेवा के अवसर पर विश्वास फाउंडेशन के अनुयायियों ने बढ़ चढ़ के सेवा की।

Akhand Lok
Author: Akhand Lok

Leave a Comment

और पढ़ें