पूर्व विधायक ने शिवालिक विहार में सुनी लोगों की समस्याएं
जीरकपुर वासियों को विकास के नाम पर गुमराह कर रही सरकार
जीरकपुर / अखंड लोक
शिरोमणि अकाली दल के कोषाध्यक्ष व डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एन के शर्मा ने जीरकपुर नगर परिषद प्रशासन पर लोगों की समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि आज यहां की जनता चुने हुए नगर पार्षदों व परिषद के अधिकारियों को तलाश रही है, लेकिन उनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है।
एनके शर्मा शिवालिक विहार निवासियों के बुलावे पर यहां पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुनी।
पूर्व विधायक को लोगों ने बताया कि यहां जगह-जगह सड़कों को उखाड़ दिया गया है,सीवरेज के गटर ओवरफ्लो हो रहे हैं, खुले मेनहोल हादसों को न्यौता दे रहे हैं, पिछले कई महीनो से सफाई कर्मचारी यहां नहीं आए हैं, और बिजली की नंगी तारें हादसों को न्योता दे रही हैं। यहां पर पेयजल आपूर्ति की भी हालत दयनीय बनी हुई है।
शिवालिक विहार निवासियों ने बताया कि बार-बार शिकायत करने पर भी न तो यहां कभी पार्षद आते हैं और न ही नगर परिषद के अधिकारी सुनवाई करते हैं।
एनके शर्मा ने कहा कि मौजूदा विधायक के पास इतना समय नहीं है कि वह नगर परिषद में मीटिंग करवा सकें। जीरकपुर नगर परिषद में पिछले 11 महीनों से एक भी बैठक नहीं हुई है। जिस कारण शहर वासियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पूर्व विधायक ने कहा कि एक तरफ जीरकपुर को नगर निगम का दर्जा दिए जाने के झूठे सपने दिखाए जा रहे हैं और यहां डिजिटल सर्वे जैसे दावे किए जा रहे हैं लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है। जीरकपुर की जनता आज बुनियादी सुविधाओं को भी तरस रही है।
एनके शर्मा ने लोगों को मौजूदा सरकार के खिलाफ एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि जीरकपुर नगर परिषद में जब तक शिरोमणि अकाली दल के पार्षदों का राज रहा तब तक यहां आए दिन विकास की नई योजनाओं को लागू किया गया। जनता की अनदेखी करने वालों को बहुत जल्दी जनता जवाब देगी। इन अवसर एच एस गोरिया, अमरजीत सिंह, धीरेंद्र पांडेय, जितेंद्र मेहरा समेत कई गणमान्य मौजूद थे।
