नशा करने और बेचने वाले अज्ञात बांग्लादेशी लड़को ने डॉक्टर पर हमला कर दुकान में तोड़फोड़ की, पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ज़ीरकपुर / अखंड लोक (मुक्ति शर्मा)
ज़ीरकपुर के पभात गोदाम इलाके में सात-आठ लड़को के एक ग्रुप ने जिसमे रोंघिया मुस्लमान के होने की भी आशंका हैं उन्होंने एक डॉक्टर पर हमला कर दुकान में तोड़फोड़ की और बैग में रखी नकदी भी लूट ली।

पभात गोदाम इलाके में डॉक्टर की दुकान चलाने वाले जय सिंह ने बताया कि दुकान के बाहर सात-आठ युवक हमेशा नशा छोटे बच्चों को बेचने और उनको नशे के इंजेक्शन बेचने का कांम कर रहे थे, जिन्हें डॉक्टर ने पहले भी खाफी बार मना किया था डॉक्टर ने जब अपनी दुकान के बाहर छोटे बच्चों को इनको बेचने से मना किया तो ये 3 लड़के चले गए लेकिन दस मिनट बाद ये नशा बेचने वाले लड़के आए और डॉक्टर की दुकान पर ईंट-पत्थर फेंके और हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में डॉक्टर घायल हो गए और उन्हें ढकोली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर का आरोप है कि इन लड़को ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ की और बैग में रखे 10 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।

ज़ीरकपुर पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात इन सभी लड़को की तलाश कर रही।

Akhand Lok
Author: Akhand Lok

Leave a Comment

और पढ़ें